Home मनोरंजन अली फजल का फनी वीडियो, ‘जब बारिश नहीं, ऋचा नहीं, तो लड़का...

अली फजल का फनी वीडियो, ‘जब बारिश नहीं, ऋचा नहीं, तो लड़का बस कॉफी पीकर खुश है’

32
0

मुंबई,

 मशहूर अभिनेता अली फजल ने सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी ऋचा चड्ढा के साथ एक मजेदार पल साझा किया। उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ के मूड को मजाकिया अंदाज में पेश किया।

Ad

अली फजल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया, जिसमें उनकी पत्नी ऋचा चड्ढा भी नजर आईं। यह वीडियो उन्होंने खुद शूट किया है। इस वीडियो में उन्होंने अपनी आने वाली रोमांटिक फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ के पसंदीदा ट्रैक ‘जमाना लगे’ के मूड को अलग अंदाज में दिखाया है।

वीडियो की शुरुआत में ऋचा की झलक दिखाई देती है। इसके बाद अली नजर आते हैं, जो हरियाली के बीच कॉफी पीते दिखाई देते हैं। वीडियो में आसमान बादलों से ढका हुआ नजर आ रहा है।

अली फजल ने कैप्शन में लिखा, “जब एडिट करने के लिए कोई टीम न हो, मौसम में बारिश न हो… और तुम्हें (ऋचा) भूलने के लिए तुम ही न हो… तो लड़का पेड़-पौधों के साथ कॉफी में खुश है।”

बता दें कि ‘मेट्रो इन दिनों’ के मेकर्स ने 4 जून को फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया। इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, फातिमा सना शेख, अली फजल, अनुपम खेर, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा और नीना गुप्ता अहम किरदार में हैं। फिल्म की कहानी प्यार और उलझन भरे रिश्तों के सफर को दिखाती है।

ट्रेलर में आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान दोनों एक-दूसरे को समझने और प्यार और कमिटमेंट के गहरे मतलब को जानने की कोशिश करते दिखते हैं। वहीं फातिमा सना शेख और अली फजल एक शादीशुदा जोड़े का किरदार निभा रहे हैं, जिन्हें शादी के कुछ महीनों बाद पता चलता है कि वे माता-पिता बनने वाले हैं। इस दौरान उन्हें कई भावनात्मक चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। इनके अलावा, कोंकणा सेन शर्मा और पंकज त्रिपाठी शादी के सालों बाद फिर से प्यार और रोमांस को वापस लाने की कोशिश करते हैं। नीना गुप्ता और अनुपम खेर बुजुर्ग कपल का किरदार निभा रहे हैं, जो दोबारा प्यार महसूस करना चाहते हैं, लेकिन उम्र और बीते वक्त की वजह से थोड़ा संकोच कर रहे हैं।

ट्रेलर में हर कहानी में प्यार के अलग-अलग रूप और उसकी जिंदगी में अहमियत को दिखाया गया है। ‘मेट्रो इन दिनों’ फिल्म को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अनुराग बसु और तानी बसु ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

 

Jeevan Ayurveda Clinic

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here