Home खेल अंपायर से लड़ बैठे यशस्वी, पायर के आउट देने के बाद भी...

अंपायर से लड़ बैठे यशस्वी, पायर के आउट देने के बाद भी नहीं लौटे पवेलियन, बीच मैदान पर काटा बवाल

37
0

नई दिल्ली
टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड दौरे पर है। इससे पहले इंडिया-ए वहां पर अभ्यास मैच खेल रही है। दूसरा अनाधिकारिक टेस्ट मैच आज से शुरू हुआ है और इस मैच के पहले ही दिन बवाल हो गया। इंडिया -ए और इंग्लैंड लायंस के बीच ये मैच नॉर्थैम्पटनशर में खेला जा रहा है। पहले दिन टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अंपायर से बहस की और उनके आउट देने के बाद भी वह मैदान से नहीं गए

यशस्वी टीम इंडिया की सीनियर टीम के अहम बल्लेबाज हैं। वह सीनियर टीम के लिए भी ओपनिंग करते हैं। इस मैच में यशस्वी, केएल राहुल के साथ ओपनिंग करने उतरे थे। लेकिन इस मैच में यशस्वी ने ऐसा कुछ कर दिया कि सभी हैरान रह गए।
 
अंपायर से लड़ बैठे यशस्वी
यशस्वी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। तभी इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स की एक इनस्विंग गेंद ने यशस्वी को परेशान कर दिया। गेंद सीधा उनके पैड पर लगी। इंग्लैंय लायंस की टीम ने अपील की और अंपायर ने उंगली उठा दी। यशस्वी को इस बात पर यकीन नहीं हुआ और वह अपनी जगह पर खड़े होकर अंपायर को घूरते रहे। कुछ देर तक वह ऐसे ही खड़े रहे फिर गुस्से में पीछे मुड़कर पवेलियन चले गए। यशस्वी ने 26 गेंदों का सामना करते हुए दो चौके मारे और 17 रन बनाए। उन्होंने राहुल के साथ मिलकर 28 रन जोड़े। यशस्वी ने पहले अनाधिकारिक टेस्ट मैच में अच्छी बल्लेबाजी की थी। उन्होंने उस मैच में पहली पारी में 24 रन बनाए थे। वहीं दूसरी पारी में 64 रनों की पारी खेली थी। ये मैच ड्रॉ रहा था।

Ad

टीम इंडिया पहुंची इंग्लैंड
इस बीच नए कप्तान शुभमन गिल की अगुआई में टीम इंडिया इंग्लैंड पहुंच गई है। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून से हो रही है। इस सीरीज में टीम इंडिया पर काफी दबाव है। टीम के दो अनुभवी खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा इस दौरे पर टीम के साथ नहीं हैं। दोनों ही टेस्ट को अलविदा कह चुके हैं। इंग्लैंड का दौरा वैसे भी काफी मुश्किल रहता है ऐसे में इस बार टीम में कई युवा खिलाड़ी हैं जिन पर टीम का दारोमदार है। ये टीम इंडिया के नए युग की शुरुआत है।

Jeevan Ayurveda Clinic

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here