Home राज्य मध्य प्रदेश 17 जनवरी को राहुल गांधी के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार, भागीरथपुरा में...

17 जनवरी को राहुल गांधी के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार, भागीरथपुरा में मृतकों के परिजनों से मुलाकात

1
0

इंदौर 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी 17 जनवरी को इंदौर आएंगे। वे भागीरथपुरा जाकर मृत लोगों के परिजनों से मुलाकात करेंगे। 17 जनवरी को कांग्रेस नेता गांधी प्रतिमा पर मनरेगा योजना का नाम बदले जाने पर मौन उपवास करेंगे। राहुल उसमें भी शामिल हो सकते थे। पहले वे 11 जनवरी को आने वाले थे, लेकिन तब उनके कार्यालय से सहमति नहीं मिल पाई थी। राहुल गांधी सुबह इंदौर आएंगे और दोपहर तक इंदौर रहेंगे। उनके आगमन से पहले इंदौर में एसपीजी की टीम भी आ गई।

Ad

राहुल गांधी सुबह 9:30 बजे दिल्ली से विशेष विमान से आएंगे और सुबह 11 बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।11:15 बजे इंदौर एयरपोर्ट से रवाना होकर 11:45 बजे बॉम्बे हॉस्पिटल पहुंचेंगे। वे 12:15 बजे तक अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों से मुलाकात कर उनका हालचाल जानेंगे। इसके बाद वे दोपहर 12:45 बजे भागीरथपुरा पहुंचेंगे। वे करीब एक घंटे भागीरथपुरा बस्ती में रुकेंगे और दूषित पानी से मृत लोगों के परिवार से मुलाकात करेंगे।

इसके बाद वे बस्ती से सीधे एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे। शाम चार बजे वे दिल्ली पहुंचेंगे। राहुल गांधी ने इंदौर में प्रदेश भर के कांग्रेस पार्षद व जनप्रतिनिधियों की बैठक भी रखी थी, लेकिन उसकी अनुमति प्रशासन की तरफ से नहीं मिली। इस कारण मिटिंग कांग्रेस ने टाल दी। राहुल गांधी के दौरे के मद्देनजर उनके कार्यालय से टीम के प्रतिनिधि इंदौर पहुंचे और बस्ती का जायजा लिया।

प्रस्तावित बैठक को रद्द

कांग्रेस ने कहा है कि प्रशासन से अनुमति न मिलने के चलते प्रस्तावित बैठक को रद्द करना पड़ा. पार्टी के संगठन प्रभारी संजय कामले के अनुसार, अनुमति नहीं मिलने के कारण यह निर्णय लिया गया है, जिसके चलते राहुल गांधी का इंदौर दौरा अब केवल सीमित कार्यक्रमों तक ही सीमित रहेगा.  

मरने वालों के घर जाएंगे राहुल गांधी?

सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी ने इंदौर पुलिस से भागीरथपुरा में पांच घंटे तक धरना देने की अनुमति मांगी थी, लेकिन उन्हें केवल तीन घंटे की अनुमति दी गई है. ऐसे में राहुल गांधी सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक धरना देकर विरोध दर्ज कराएंगे. फिलहाल उन्हें मृतकों के परिजनों से मिलने की अनुमति नहीं मिली है.
कांग्रेस के दिग्गज भी रहेंगे मौजूद

17 जनवरी को इंदौर के भागीरथपुरा में राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता भी धरने पर बैठेंगे. इनमें मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार प्रमुख रूप से शामिल रहेंगे. धरना स्थल से राहुल गांधी का संबोधन जिला और ब्लॉक स्तर तक लाइव प्रसारित किया जाएगा. 

बॉम्बे हॉस्पिटल में मरीजों के मुलाकात करेंगे राहुल 

राहुल गांधी इंदौर पहुंचने के बाद सबसे पहले बॉम्बे हॉस्पिटल जाएंगे, जहां वह दूषित पानी पीने से बीमार हुए मरीजों और उनके परिवारों से मिलेंगे. इसके बाद, वह भागीरथपुरा जाकर दूषित पानी पीने से मरने वालों के परिवारों से मिलेंगे. राहुल गांधी के दौरे को देखते हुए जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है.

कांग्रेस का प्रदेशव्यापी आंदोलन

बता दें कि, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 17 से 31 जनवरी 2026 तक चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा की है. यह आंदोलन महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) में किए गए बदलावों और उससे मिलने वाले कानूनी अधिकारों से वंचित होने, इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी से हुई मौतों और राज्य में पानी की खराब होती गुणवत्ता के विरोध में किया जाएगा. 

इंदौर दूषित पानी कांड टाइमलाइन 

28–30 दिसंबर 2025 | शुरुआती संकट

    इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी की सप्लाई शुरू.
    उल्टी, दस्त और बुखार जैसी शिकायतें सामने आने लगीं.

29 दिसंबर 2025 | पहली मौत

    70 वर्षीय नंदलाल की दूषित पानी पीने के कारण मृत्यु हुई.
    यह घटना पूरे इलाके में चिंता और भय का कारण बनी.

30 दिसंबर 2025 | लापरवाही के आरोप 

    बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंचे. स‍िलस‍िला थमा ही नहीं.
    स्थानीय लोगों ने नगर निगम और जल आपूर्ति विभाग पर लापरवाही के आरोप लगाए.  

31 दिसंबर 2025 | तकनीकी कारण और कार्रवाई

    मेन पाइपलाइन में लीकेज पाया गया.
    नगर निगम ने मरम्मत, फ्लशिंग, क्लोरीनेशन और सैंपल टेस्टिंग के बाद ही जल आपूर्ति बहाल करने का निर्णय लिया.
    जोनल अधिकारी (जोन 4), सहायक यंत्री और प्रभारी सहायक यंत्री PHE को निलंबित.
    प्रभारी उपयंत्री PHE को सेवा से पृथक किया. जांच समिति गठित की गई.

1 जनवरी 2026 | पानी की जांच रिपोर्ट

    इंदौर नगर निगम को रिपोर्ट में बताया गया कि पानी के एक-तिहाई नमूनों में बैक्टीरियल संक्रमण पाया गया.

2 जनवरी 2026 | लैब रिपोर्ट और स्वास्थ्य आंकड़े

    इंदौर CMHO डॉ. माधव प्रसाद हसानी ने बताया कि पाइपलाइन लीकेज से पानी दूषित हुआ. स्वास्थ्य आंकड़े: 294 मरीज अस्पताल में भर्ती, 93 डिस्चार्ज.

3 जनवरी 2026 | स्वास्थ्य संकट और जीबीएस बीमारी

    करीब 150 मरीज अभी भी उपचाररत.
    भागीरथपुरा की निवासी पार्वती बाई में GBS बीमारी की पुष्टि.
    इंदौर नगर निगम कमिश्नर दिलीप कुमार यादव को हटाया गया.
    IAS क्षितिज सिंघल को नया नगर निगम आयुक्त नियुक्त किया गया.  

11 जनवरी 2026 | कांग्रेस की न्याय यात्रा

    इंदौर के भागीरथपुरा इलाके के बड़ा गणपति चौराहा से राजवाड़ा तक न्याय यात्रा. भाजपा-कांग्रेस आमने-सामने. 
    कांग्रेस ने पीड़ित परिवारों को एक करोड़ रुपए मुआवजा व जिम्मेदारों पर हत्या का मामला दर्ज की मांग की. 

जनवरी 2026 (दूसरा सप्ताह)

    दूषित पानी से मरने वालों की संख्या 23 तक पहुंची. कई मरीज अब भी अस्पतालों में भर्ती.

14 जनवरी 2026 | राहुल गांधी का दौरा 

    राहुल गांधी का इंदौर दौरा बना. कांग्रेस ने 71 जिला अध्यक्षों को निर्देश जारी किए.

17 जनवरी 2026 | इंदौर में धरना 

    राहुल गांधी का भागीरथपुरा में धरना कार्यक्रम प्रस्‍ताव‍ित.
    सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक प्रदर्शन करेंगे.
    कांग्रेस नेता 71 जिला मुख्यालयों पर समानांतर धरना देंगे. 

Jeevan Ayurveda Clinic

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here