Home खेल ‘किंग खान’ आएंगे बाराती बनकर? रिंकू सिंह ने खोला इंगेजमेंट इनवाइट का...

‘किंग खान’ आएंगे बाराती बनकर? रिंकू सिंह ने खोला इंगेजमेंट इनवाइट का राज

15
0

नई दिल्ली

भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक मिडल ऑर्डर बल्लेबाज रिंकू सिंह की हाल ही में सांसद प्रिया सरोज से सगाई हुई है। दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं। रिंकू और प्रिया सरोज काफी लाइमलाइट में रहते हैं। वहीं रिंकू को अब 9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप के लिए भी चुना गया है। बता दें कि रिंकू और प्रिया की सगाई में बड़ी-बड़ी हस्तियां मौजूद थीं। अब रिंकू ने इस बात का भी खुलासा किया है कि उन्होंने बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को भी इनवाइट किया था। लेकिन, कहीं बिजी होने की वजह से वह आ नहीं पाए।

Ad

 रिंकू सिंह ने  कहा, 'मेरी शाहरुख खान सर से सगाई से पहले बात हुई थी और मैंने उन्हें बुलाया भी था। लेकिन वो शूटिंग में बिजी थे, इसलिए आ नहीं पाए। हमारे सीईओ वेंकी मैसूर वहां मौजूद थे। '

क्या रिंकू सिंह की शादी में आएंगे शाहरुख खान?
रिंकू सिंह ने आगे इस बात का भी खुलासा किया कि उन्होंने शाहरुख खान को अपनी शादी में भी बुलाया है। उन्होंने कहा, 'मैंने शाहरुख सर को शादी के लिए भी इनवाइट किया है। देखते हैं वह आते हैं या नहीं।' बता दें कि रिंकू सिंह आईपीएल में शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए ही खेलते हैं।

कब होगी रिंकू सिंह की शादी?
जब रिंकू सिंह से उनकी शादी की डेट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया, 'उम्मीद है कि इसी साल। घरेलू सीजन जल्दी शुरू हो रहा है। हमारे परिवार के लोगों ने नवंबर 2025 में शादी की तारीख तय की है। लेकिन मैं इसके बारे में पक्का नहीं हूं। देखते हैं।'

रिंकू सिंह का करियर
27 साल के रिंकू सिंह ने 2023 में भारत के लिए डेब्यू करने के बाद से अब तक 33 टी20 और 2 वनडे मैच खेले हैं। टी20 में उन्होंने 3 फिफ्टी के साथ 546 तो वनडे में 55 रन बनाए हैं। रिंकू ने आईपीएल में 59 मैच खेले हैं और 1099 रन बनाए हैं।

 

Jeevan Ayurveda Clinic

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here