Home देश राज कुशवाह की बहन ने कहा- विक्की और राज दोनों मेरे भाई...

राज कुशवाह की बहन ने कहा- विक्की और राज दोनों मेरे भाई हैं, वे कभी ऐसा कुछ नहीं कर सकते, विधवा मां ने दी धमकी

18
0

मेघालया 
मेघालया में राजा रघुवंशी को दर्दनाक मौत देने के चार आरोपी चार आरोपी सोनम रघुवंशी, आकाश राजपूत, विशाल सिंह चौहान और राज सिंह कुशवाहा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। सभी चार को आज ट्रांजिट रिमांड औपचारिकताओं के पूरा होने के बाद शिलांग ले जाया जाएगा। वहीं इसी बीच सोनम के कथित प्रेमी राजा रघुवंशी की बहन और मां ने उसके लिए गुहार लगाई है। 

राज कुशवाह की बहन ने रोते हुए कहा-  "विक्की और राज दोनों मेरे भाई हैं। वे कभी ऐसा कुछ नहीं कर सकते। मेरा भाई राज कहीं नहीं गया। आप अपने कार्यालय में लोगों से पूछ सकते हैं। मेरी एकमात्र मांग यह है कि मेरे भाई को रिहा कर दिया जाना चाहिए। वह हत्या में शामिल नहीं है। मेरा भाई निर्दोष है …"। राज की बहन ने यह भी बताया कि राज मंदिर जाने की तैयारी कर रहा था इससे पहले ही पुलिस उठाकर उसे ले गई। राज कुशवाह की बहन बार- बार यही कह रही है कि उसें भाई ने कुछ नहीं किया है उसे फंसाया जा रहा है।

Ad

राज के पिता का कोरोना काल में निधन हो गया था।  अब बेटे की गिरफ्तारी के बाद मां पूरी तरह टूट चुकी है। उनका कहना है कि राज का सोनम के साथ कोई अफेयर नहीं था। यदि अफेयर होता तो वह बताता। वो किसी से फोन पर बात तक नहीं करता था। उसे फंसाया गया है। मां के मुताबिक, मेरा बेटा बहुत सीधा है वह सोनम के भाई की कंपनी में काम करता था। वहां सोनम भी आती थी और इस दौरान कभी को बात हुई हो तो इसका मतलब यह नहीं कि उसका अफेयर था। राज की मां ने कहा कि अगर उनके बेटे को जेल हुई तो वो आत्महत्या कर लेंगी।

पुलिस के अनुसार, सोनम राहुवंशी और राज कुशवाहो प्रमुख अभियुक्त हैं। मेघालय पुलिस ने तीन दिवसीय पारगमन रिमांड प्राप्त करने के बाद बिहार के पटना में सोनम रघुवंशी को फुल्वरी सरिफ पुलिस स्टेशन में लाई। सोमवार को, मेघालय पुलिस को इंदौर के राजा रघुवंशी हत्या के मामले में तीनों आरोपियों का पारगमन रिमांड मिला। राजा रघुवंशी, कथित तौर पर मेघालय में एक हनीमून यात्रा के दौरान मारा गया था, जो कि अनुबंध हत्यारों द्वारा कथित तौर पर उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी द्वारा काम पर रखा गया था।

 

Jeevan Ayurveda Clinic

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here